Tuesday, July 15, 2008

कौन सी थी हिन्‍दी की 100000वीं पोस्‍ट?

 

चिट्ठाजगत अपने मुखपृष्‍ठ पर हिन्‍दी चिट्ठासंसार की कुल पोस्‍टों की संख्‍या भी बताता है। आज ध्‍यान दिया कि एक बड़ा मील का पत्थर चुपचाप पीछे छूट गया है-

100000posts  

जी हॉं हिन्‍दी की पोस्‍टों की संख्‍या ने 100000 की संख्‍या को छू लिया है। एक लाख किसी में मायने में एक बड़ी संख्‍या है। उल्‍लेखनीय है कि चूंकि हर ब्‍लॉग पोस्‍ट एक स्‍वतंत्र यूआरए‍ल होती हे तो तकनीकी तौर पर हर पोस्‍ट एक बेवपेज है। इस तरह एकलाख वेबपेज तो ब्‍लॉगजगत के ही हो गए। यदि हमारी एक पुरानी पोस्‍ट जो 11 सितम्‍बर 2007 को लिखी गई थी पर ध्‍यान दें तो पता चलता हे कि पिछले 10 महीने में चिट्ठों की संख्‍या साढ़े तीन गुना और पोस्‍टों संख्‍या पॉंच गुना बढ़ गई है। तब का स्‍क्रीनशॉट ये है-

1000

यहॉं यह स्‍पष्‍ट करना आवश्‍यक है कि ये ऑंकड़े केवल उन 3564 चिट्ठों के हैं जो चिट्ठाजगत में एग्रीगेट हो रहे हैं इनमें वे पोस्‍टें शामिल नहीं है जो किसी कारण चिट्ठाजगत में नहीं है। अत: वास्‍तविक हिन्‍दी पोस्‍ट संख्‍या निश्‍चय ही कहीं अधिक है।

एक मजेदार सवाल मेरे मन में ये था कि कौन सी थी 100000वीं पोस्‍ट?

9 comments:

शोभा said...

आपका सवाल बढ़िया है, जब जवाब मिले तो जरूर बताना। सस्नेह

Udan Tashtari said...

पता नहीँ क्यूँ दिल कहता है, यही रही होगी. किसी और ने क्लेम नहीँ किया तो हम कर लेते हैँ.

http://udantashtari.blogspot.com/2008/07/blog-post.html

चल जायेगा क्या??

Arun Arora said...

समीर भाई हमारी थी जी ,वैसे आप कह रहे हो तो आपकी भी मान लेते है जी. हमसे ले पंगा है कोई ?

डॉ .अनुराग said...

kamal hai in pahlyuo par apni najar nahi jati par chaliye aapki najar ki dad dete hai....

दिनेशराय द्विवेदी said...

चिट्ठाजगत बता सकता है 100000वीं पोस्ट के बारे में।

अबरार अहमद said...

हम भी जानना चाहेंगे जवाब।

अजित वडनेरकर said...

नीलिमा, आप हमेशा कुछ अनोखा खोज कर लाती हैं। इस बार भी ऐसा ही । मज़ेदार है। शुक्रिया ।

Unknown said...

'मेरी डायरी' ब्लाग पर आपकी टिपण्णी पढ़ी. आप आतंकवाद पर अपनी राय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं. पर दिल्ली में जो लोग मरे उनके और उनके परिवार के लिए दो शब्द सहानुभूति के भी नहीं निकले आप लोगों की कलम से.

Prakash Badal said...

लिखना जारी रखें जवाब मिली क्या मिले तो बताईएगा?