Thursday, September 3, 2009

पॉंच अंकों में पहुँची चिट्ठों की तादाद

ये छोटी सी पोस्‍ट इस बात की बधाई बजाने के लिए हुई है कि चिट्ठाजगत पर दर्ज हिन्‍दी चिट्ठों की तादाद ने अब पॉंच अंको को छू लिया है। ये स्‍क्रीनशॉट देखें-

ScreenHunter_01 Sep. 03 23.08

जी दस हजार पंजीकृत चिट्ठे, वाह। बधाई हम सभी को।

13 comments:

Admin said...

वाह........ कितनी जल्दी कुनबा बडा हो गया... खुशियाँ मनायो

मुनीश ( munish ) said...

WoW ...WoW ! Thatz a big number sure !

दिनेशराय द्विवेदी said...

सब हिन्दी चिट्ठाकारों को बधाई!

Anonymous said...

सभी को बधाई

Udan Tashtari said...

मिठाई तो खिलाओ जी!!!

राजीव तनेजा said...

सभी को बहुत-बहुत बधाई

रवि रतलामी said...

यह सूची तो चिट्ठाजगत् को 'ज्ञात' हिन्दी चिट्ठों की सूची है. वास्तविक आंकड़े कहीं अधिक हैं. रेडिफ, वेबदुनिया, पोएट्री4यू, इबिबो इत्यादि कम प्रसिद्ध क्षेत्रों में भी लोग बाग जम कर हिन्दी ब्लॉगिंग कर रहे हैं, जो आमतौर पर मेनस्ट्रीम ब्लॉग जगत में अज्ञात से बने रहते हैं. इन सबको मिलाकर एक रफ़ आंकड़ा छः अंकों तक तो पहुँच ही रहा है.

वैसे, बधाई!

संगीता पुरी said...

बहुत खुशी हुई .. हिन्‍दी चिट्ठा जगत से लुडे सभी लोगों को बहुत बहुत बधाई !!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

ये तो वाकई शुभसूचना है!!
बधाई!!

अर्कजेश said...

रवि रतलामी जी ने ठीक अन्दाज लगाया है !

वैसे ये भारत की जनसंख्या की तरह बढे तो मजा आ जाय !

Unknown said...

बहुत खुशी की बात बताई आपने। बधाई!

ईश्वर इस संख्या को दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ाये।

SACCHAI said...

" sabhi ko badhai ho "

----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

http://hindimasti4u.blogspot.com

निर्मला कपिला said...

वाह वाह बहुत बहुत बधाई